महाकुंभ में लेंगे बदला... पीलीभीत में एनकाउंटर पर खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी CM योगी को धमकी

महाकुंभ में लेंगे बदला… पीलीभीत में एनकाउंटर पर खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी CM योगी को धमकी

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक दिन पहले 3 खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर के बाद अब अमेरिका में बैठे खलिस्तानी (Khalistani) आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने योगी (Yogi Adityanath) सरकार को बदला लेने की धमकी दी है। पन्नू ने प्रयागराज में आगामी महाकुंभ (Mahakumbh) मेले में इसका बदला लेने का ऐलान किया है। उसने मृतकों के परिजन को 5 लाख की मदद के साथ ही अलग खालिस्तान बनाने का राग भी अलापा है।

प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी करते हुए जहर उगला है। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पंजाब के सीएम भगवंत मान पर खुलेआम निशाना साधा है। उसने कहा है कि यह महाकुंभ 2025 इस हिंदुत्व का आखिरी महाकुंभ कर देंगे।

महाकुंभ में 3 तारीख पर धमकी

पन्नू ने वीडियो जारी कर धमकी दी है। वह कहता है- वाहेगुरु जी दा खालसा, वाहेगुरु जी दी फतेह! पन्नू ने महाकुंभ में तीन तारीखों पर बदला लेने की धमकी दी है। उसने 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के दिन पहला शाही स्नान, 29 जनवरी, 2025 को मौनी अमावस्या (दूसरा शाही स्नान) और 3 फरवरी, 2025 को बसंत पंचमी (तीसरा शाही स्नान) की धमकी दी है।

पन्नू ने तीनों मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया। पन्नू ने 1991 के पीलीभीत फेक एनकाउंटर का जिक्र करते हुए पंजाब की आजादी और खालिस्तान आंदोलन का पुराना राग अलापा है। पन्नू ने कहा कि सिख नौजवानों को 1984 से लेकर सिंघू बॉर्डर कर निशाना बनाया गया।

पीलीभीत में ढेर हुए 3 खालिस्तानी

एक दिन पहले पीलीभीत में पंजाब में ग्रेनेड हमले के आरोपी 3 खालिस्‍तानी आतंकी एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए। यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में सोमवार सु‍बह यह कार्रवाई हुई। तीनों आतंकी खालिस्‍तानी कमांडो फोर्स के सदस्‍य थे। उनके पास से दो एके-47 समेत कई हथियार बरामद हुए हैं। इनकी पहचान गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, रवि और जसप्रीत के रूप में की गई है।

अमेरिका में बैठा है आतंकी पन्नू

गौरतलब है कि भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल खालिस्तानी आतंकी और गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी 6 मामलों की जांच कर रही है। पन्नू पर आरोप है कि वे खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में शामिल हैं और भारत सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।

अमेरिका में रह रहा पन्नू पहली बार 2015 में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आया था जब उसने सिख प्रवासियों के बीच ‘रेफरेंडम 2020’ का मुद्दा उठाया था। उसी दौरान पंजाब में खालिस्तान समर्थक एलिमेंट बढ़े थे, जिन पर रंगदारी और धार्मिक और राजनीतिक नेताओं की हत्या का आरोप था।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top