UP उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की कैंडिडेट्स की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

UP उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की कैंडिडेट्स की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

UP By Election BJP Candidates List: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 7 सीटों – करहल, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.

भारतीय जनता पार्टी ने करहल सीट से अनुजेश यादव, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, मझवां से सुषस्मिता मौर्य- कटेहरी से धर्म राज निषाद, खैर से सुरेंद्र दिलेर और मीरापुर से प्रत्याशियों का ऐलान किया है. फूलपुर से दीपक पटेल, गाजियाबाद से संजीव शर्मा को टिकट मिला है. हालांकि सीसामऊ (कानपुर) सीट से अभी तक बीजेपी ने कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

कटेहरी और मझवां के प्रत्याशी कौन हैं?

कटेहरी से धर्मराज निषाद मूल रूप से बसपाई हैं. 3 बार बसपा से विधायक और बसपा सरकार में मंत्री भी रहे. 2022 से पहले बीजेपी में आए.चुनाव लड़े और हार गए. बीजेपी ने इन्हें फिर मौका दिया है. मझवां से सुष्मिता मौर्य, बीजेपी से विधायक रहीं हैं. वर्ष 2022 में सीट निषाद पार्टी को दे दी गई थी.

इस बार मझवां से बीजेपी अपनी पार्टी की पूर्व विधायक को लड़ा रहीं हैं. अलीगढ़ की खैर सीट से सुरेंद्र दिलेर,पूर्व बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर के बेटे हैं. फूलपुर से दीपक पटेल पूर्व बीजेपी सांसद केसरी देवी पटेल के बेटे हैं. वहीं कुंदरकी से रामवीर ठाकुर बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. वे बीजेपी से चुनाव लड़ चुके हैं पर जीते नहीं थे.

बीजेपी के टिकट ऐलान पर किसने क्या कहा?

मझवां से बीजेपी प्रत्याशी के ऐलान पर बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि एनडीए एकजुट है. हमारे यहां कोई विवाद नहीं है जो कि पब्लिक फोरम पर जाए.हरियाणा में कांग्रेस ने सपा को हैसियत दिखाई. अखिलेश यादव महाराष्ट्र में कांग्रेस पर दबाव बना रहे हैं. दबाव की राजनीति इंडिया अलायंस में हो रहा है. बीजेपी ने सात कैंडिडेट घोषित किए हैं. दो अन्य सीटें हैं जिस पर कुछ देर में नाम स्पष्ट हो जाएंगे.

बीजेपी प्रवक्ता ने अपने बयान के जरिए यह संदेश दिया कि बीजेपी अन्य दो सीटों पर भी अपने ही उम्मीदवार उतारेगी. यूपी बीजेपी की लिस्ट के ऐलान पर सपा प्रवक्ता सीए प्रदीप भाटी ने कहा कि जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उसमें से 5 सीटों पर हमने जीती थी. हमारी कांग्रेस से लंबे समय से बात चल रही है.

निषाद पार्टी मांग रही थी दो सीटें

बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी भी इस उपचुनाव में दो सीटें मांग रही थी. लेकििन जो सूची आई है उससे साफ है कि निषाद पार्टी को कोई सीट नहीं दी गई है. पिछली बार कटहरी की सीट पर निषाद पार्टी का उम्मीदवार लड़ा था. इसके अलावा निषाद पार्टी के उम्मीदवार को भाजपा ने मझवां की सीट पर अपने सिंबल पर लड़ाया था. इसी आधार पर संजय निषाद दोनों सीट इस उपचुनाव में मांग रहे थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top