उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 में मिली हार के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार और संगठन के बीच खटपट की खबरें भी सामने आई।
इस बीच हिंदू युवा वाहिनी के प्रभारी रहे पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आज भी हिंदू युवा वाहिनी पूरी तरह से तैयार है। उनके कार्यकर्ता मुख्यमंत्री योगी के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में राजनीतिक उठापटक जारी है। इन सबके बीच पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी की सेना तैयार है। उन्होंने कहा कि संगठन को कुछ वजह से भंग कर दिया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है कि हमेशा भंग ही रहेगा। पूरे प्रदेश के 75 जिलों में हमारी हिंदू युवावाहिनी थी, वो सारे कार्यकर्ता आज भी सीएम के निर्देशों का इंतजार कर रहे।
राघवेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी को हटाने का अंतराष्ट्रीय षड्यंत्र चल रहा है, जिसमें कुछ अपने भी शामिल है। जरूरत पड़ने पर हिंदू युवा वाहिनी खड़ी रहेगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि लाखों कार्यकर्ता आज भी हमारे साथ है।
इसके साथ ही राघवेंद्र प्रताप ने कहा कि हिंदू को कट्टर बनना पड़ेगा, नहीं तो वो गाली खाता रहेगा। आज हिंदू युवा वाहिनी एक्टिव होती तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूरे प्रदेश के किसी कोने में घुस नहीं पाते।