‘हम राम को मानने वाले लोग, सपा बाबर को मानती है…’, अयोध्या में बोले CM योगी

‘मिशन मिल्कीपुर’ की कमान संभाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री योगी ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया और कहा कि बूथ पर भाजपा को अधिक से अधिक वोट मिले, इसे लेकर कार्यकर्ताओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कार्यकर्ता अपने बूथ, ग्राम सभा और मंडल स्‍तर सर्वाधिक मतों से जिताने को लेकर आपस में प्रतिस्पर्धा करें. जीत के लिए संपर्क और संवाद ही सबसे बेहतर रास्ता है. इसके जरिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का लक्ष्य रखें.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विकास की प्रतीक है. हमने अयोध्या को विकास का प्रतीक बनाया है. हम विकास और सनातन के प्रतीक राम को मानते हैं, जबकि सपा विध्वंस के प्रतीक बाबर को मानती है. समाजवादी पार्टी ने अयोध्या के विकास को रोका, राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं और प्रदेश को दंगे की आग में भी झोंका.

सीएम योगी ने कहा समाजवादी पार्टी आज भी आतंकियों, दुराचारियों, अपराधियों के साथ खड़ी रहती है, जबकि भाजपा निरंतर देश-प्रदेश को विकास की ओर ले जा रही है. बिना भेदभाव सिर्फ पात्रता के आधार पर आवास, शौचालय, निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. प्रदेश को अराजकता और माफिया राज से मुक्त कराया गया है. सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच में जाएं और विकास के बलबूते वोट की अपील करें.

CM योगी ने कुंदरकी उपचुनाव की जीत का किया जिक्र

मुख्यमंत्री योगी ने कार्यकर्ताओं की हौसलाअफजाई भी की. उन्होंने कहा कि जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो दुनिया ने अयोध्यावासियों को सिर आंखों पर बिठाया. कुंदरकी में 65 प्रतिशत मुस्लिम आबादी के बाद भी विकास के नाम पर भारतीय जनता पार्टी ने रिकॉर्ड मतों से उपचुनाव में जीत हासिल की. कार्यकर्ताओं की बदौलत ही पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में 9 में से 7 सीट जीतने में सफल रही. कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ मिल्कीपुर उपचुनाव को रिकॉर्ड मतों से जीतने का लक्ष्य लेकर कार्य करें.

ये नेता रहे बैठक में मौजूद

बैठक का संचालन विधान परिषद सदस्य इंजी. अवनीश सिंह पटेल ने किया. बैठक में प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री जेपीएस राठौर, गिरीश चंद्र यादव, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, मयंकेश्वर शरण सिंह, सतीश शर्मा, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, विधायक रामचंद्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top