'भोग में लिप्त लोग आराधना के महत्व को नहीं समझेंगे', PM मोदी के ध्यान की आलोचना पर बोले CM योगी

‘भोग में लिप्त लोग आराधना के महत्व को नहीं समझेंगे’, PM मोदी के ध्यान की आलोचना पर बोले CM योगी

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के सातवें चरण की वोटिंग हो रही है. इस चरण में उत्तर प्रदेश (UP) की भी 13 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. शनिवार सुबह मतदान (Voting) शुरू होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गोरखपुर में अपना वोट डालने पहुंचे.

वोटिंग के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए गर्मी में मतदान के प्रति उत्साह दिखाने के लिए वोटर्स का आभार व्यक्त किया. इस दौरान सीएम योगी ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की ध्यान साधना की आलोचना (criticized) कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘जो लोग भोग में लिप्त हैं, अनाचार-दुराचार में लिप्त हैं वे लोग आध्यात्मिक आराधना के महत्व को नहीं समझ सकते. आध्यात्मिक आराधना को समझने के लिए भारत और भारत जैसा मन चाहिए. भारत के सनातन मूल्यों और आदर्शों के प्रति निष्ठा का भाव चाहिए.’

‘देश को मिलेगा पीएम मोदी की साधना का लाभ’

उन्होंने कहा, ‘जिनके मन में भारत के प्रति आस्था का भाव नहीं है, भारत के सनातन मूल्यों और आदर्शों की धज्जियां उड़ाना जिन्होंने अपने जीवन का उद्देश्य समझ लिया था और जिनके कारनामों से जनता उनको बार-बार ठुकराई है वो लोग मोदी जी के इस ध्यान साधना और राष्ट्र आराधना का मखौल भले ही उड़ा सकते हैं लेकिन जनता जनार्दन अपने नेता के समर्थन में और उनके पूरे कार्यक्रमों के साथ जु़ड़ी हुई है. हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि मोदीजी का ध्यान साधना कार्यक्रम भी राष्ट्र आराधना का हिस्सा है और इसका लाभ भी देश को प्राप्त होगा.’

‘मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया, आभारी हूं’

मतदान पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘लोकतंत्र के महापर्व के अंतिम चरण में आज उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. पिछले ढाई महीने से अधिक समय से देश के अंदर आम जन की अकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जनता जनार्दन की अपेक्षा के अनुरूप विभिन्न दलों ने जनता के सामने अपने-अपने मुद्दे रखे. आज 57 सीटों पर मतदान हो रहा है. मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया है. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.’

इन सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट

सातवें चरण में उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल की सभी 13 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं जिसमें पीएम मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है. यहां से वह लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. यूपी की हाई प्रोफाइल सीटों की बात करें तो पीएम मोदी समेत केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय, रवि किशन और अनुप्रिया पटेल के अलावा अफजाल अंसारी भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश में जिन संसदीय सीटों पर वोटिंग हो रही हैं उनमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज शामिल हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top