उत्तर प्रदेश स्थित सहरानपुर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने वक्फ अधिनियम पर राजधानी लखनऊ में हुई बैठक में योगी सरकार के जवाब पर प्रतिक्रिया दी. सूत्रों के अनुसार योगी सरकार ने जेपीसी की बैठक में जानकारी दी कि वक्फ के दावे के उलट 14 हजार हेक्टेयर नहीं बल्कि 3 हजार हेक्टेयर ही वक्फ की जमीन है. बाकी 78 फीसदी जमीन सरकार की है. अब इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा है कि कब्रिस्तान, दरगाह, मस्जिद को सरकार वक्फ नहीं मान रही है.
सांसद ने कहा कि 1359 फसली को आधार मान कर काम कर रहे हैं. ये वक्फ की तो कर रहे हैं, सरकार की भी बताएं. कब्जा तो सरकार ने किया हुआ है. वक्फ मुसलमान का फरीजा है. मुसलमान वक्फ करता है अपने पर्सनल लॉ, मुस्लिम लॉ के हिसाब से. वही प्रॉपर्टी मुसलमान वक्फ कर सकता है जिसका मालिकाना हक उसके पास है.
वहीं जेपीसी के अध्यक्ष और यूपी स्थित डुमरियागंज से सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आज JPC के सामने लखनऊ के सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बात हुई. आज लखनऊ की बैठक वक्फ JPC मामले पर आख़िरी बैठक है. हम चाहते थे कि शीत क़ालीन सत्र में ये रिपोर्ट पेश करें लेकिन बैठक पूरी हो नहीं पाई. हम इस बार बजट सत्र में इसे पेश कर देंगे यूपी के अधिकारियों और मंत्रियों ने भी अपना पक्ष रखा. सब सहमत हैं थोड़ा बहुत विवाद होता ही है.