'वक्फ की जमीन पर बनी है नई संसद की इमारत...' असम के जमीयत उलेमा प्रमुख का बड़ा दावा

‘वक्फ की जमीन पर बनी है नई संसद की इमारत…’ असम के जमीयत उलेमा प्रमुख का बड़ा दावा

असम के जमीयत उलेमा के प्रमुख और AIUDF (ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) के नेता मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘भारत में नई संसद की इमारत वक्फ की जमीन पर बनी है.’

वक्फ बिल पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि सभी धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों ने इस बिल की समीक्षा के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का बहिष्कार किया है. अजमल ने कहा कि पांच करोड़ लोगों ने जेपीसी को संदेश भेजकर इस बिल का बहिष्कार करने की अपील की है, जो बताता है कि इस बिल को लेकर लोगों में कितनी नाराजगी है.

असम के लिए किया ये ऐलान अजमल ने यह भी घोषणा की कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद असम में वक्फ बोर्ड की जमीनों का सर्वेक्षण करेगी, ताकि इस बिल को चुनौती दी जा सके. उन्होंने दावा किया कि नई संसद की इमारत वक्फ की जमीन पर बनी है. उन्होंने कहा कि वक्फ बिल को लेकर कानूनी लड़ाई जारी रहेगी.

विपक्ष दलों ने जेपीसी बैठक का किया बहिष्कार बता दें कि वक्फ बिल पर बनी जेपीसी की बैठक में सोमवार और मंगलवार को खूब हंगामा हुआ. विपक्षी दलों ने इस मीटिंग का बहिष्कार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सदस्यों ने उन्हें गाली दी. विपक्षी सांसदों ने ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

विपक्षी सांसदों का कहना था कि समिति की कार्यवाही नियमों और प्रक्रियाओं के मुताबिक नहीं की जा रही है. कांग्रेस के गौरव गोगोई और इमरान मसूद, डीएमके के ए राजा, शिव सेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी के मोहिबुल्लाह और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह उन नेताओं में शामिल थे जिन्होंने इस बैठक का विरोध किया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top