सनातन धर्म अपनाकर सलमान से संतोष कुमार बने एक युवक की कुछ लोगों ने चुटिया काट दी। आरोप है कि धर्म अपनाने पर कुछ लोग उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने गर्दन काटने की धमकी दी है। थाने में सुनवाई न होने पर युवक ने एसएसपी से शिकायत की है।
सलमान ने बताया कि उसके मन में वर्षों से सनातन धर्म अपनाने की जिज्ञासा थी। इस पर उसने पूर्व में यह धर्म अपनाया। इसे लेकर कुछ लोगों ने पत्नी से मारपीट कर दी थी। 24 अक्टूबर को उसे पकड़ लिया और गालीगलौज करते हुए मारपीट की। चुटिया काट दी। धमकी दी कि अबकी बार गर्दन काट देंगे।
उत्तर प्रदेश के हरिगढ़ जिले में रहने वाले सलमान से संतोष बनें युवक ने बताया कि उसके मन में वर्षों से सनातन धर्म अपनाने की जिज्ञासा थी। इस पर उसने पूर्व में यह सनातन हिन्दू धर्म अपनाया। इसे लेकर कुछ लोगों ने उससे और पत्नी से मारपीट कर दी थी। 24 अक्टूबर को उसे पकड़ लिया और गालीगलौज करते हुए मारपीट की और चुटिया (शिखा) काट दी। धमकी दी कि अबकी बार गर्दन काट देंगे।
संतोष ने बताया कि वह पत्नी, एक बेटा व तीन बेटियों के साथ रहकर मजदूरी करते हैं। अपने घर में सनातन धर्म के अनुसार भगवान की प्रतिमाओं को लगाकर पूजा अर्चना करते हैं। उस पर दोबारा इस्लाम अपनाने का दबाव बनाया जा रहा है। एसएसपी ने रोरावर थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है