BJP MLA Balmukund Acharya on Waqf Board Controversy: देश में वक्फ बोर्ड एक्ट को लेकर छिड़ी बहस के बीच अब राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा की वक्फ बोर्ड जहां मन में आए वहां अपनी संपत्ति घोषित कर देता है।
इन सब विषयों की जांच होनी चाहिए मेरा मानना है कि ये एक तरह का लैंड जिहाद है। पूरे देश में चल रहे इस विवाद की असल वजह वक्फ बोर्ड के दावों वालों संपत्ति अनिवार्य सत्यापन और उसमें पारदर्शिता का मसला है, लेकिन मुसलमान इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। इसी बीच सनातन बोर्ड की मांग उठने लगी है।
वहीं इस बीच कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने वक्फ बोर्ड की तर्ज पर देश में सनातन बोर्ड बनाने की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि सनातन बोर्ड को भी उतनी जमीनें मिलनी चाहिए, जितनी वक्फ बोर्ड के पास हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से वक्फ बोर्ड अपनी संपत्तियों के बारे में बात कर रहा है, ऐसे तो देश में कुछ बचेगा ही नहीं। देवकीनंदन ठाकुर की इस मांग को भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन मिल गया है।
दरअसल, मध्य प्रदेश के एक कार्यक्रम में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि देश में वक्फ बोर्ड रहेगा तो सनातन बोर्ड का भी निर्माण करना होगा। जितनी जमीन वक्फ बोर्ड ने हथिया रखी है, उतनी जमीन सनातन बोर्ड को भी देनी होगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि देश की संसद और एयरपोर्ट की जमीनों को भी वक्फ बोर्ड के होने का दावा किया जा रहा है। ऐसे ही रहा तो 10-12 साल बाद वक्फ पूरे देश पर ही अपना हक जताने लगेगा। ठाकुर ने कहा कि सनातन बोर्ड के मुद्दे पर देश के राजनेताओं को जवाब देना पड़ेगा और इसका समर्थन भी करना पड़ेगा।
देवकीनंदन ठाकुर की इस मांग को भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि देवकीनंदन ठाकुर की बात जायज है। सबका बन रहा है तो बनने दीजिए। हमें तो नहीं लगता कि इसमें कोई दिक्कत है। बता दें कि इससे पहले देश के कई साधु-संत भी सनातन बोर्ड बनाने की मांग उठा चुके हैं।