यूपी STF ने डकैती कांड में शामिल बदमाश अनुज प्रताप सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया। अनुज पर 1 लाख रुपये का इनाम था और वह डकैती के बाद से फरार था। उसके एनकाउंटर पर उसके पिता, धर्मराज सिंह, ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उनकी इच्छा पूरी हो गई है। उन्होंने कहा, “ठाकुर का एनकाउंटर हो गया, इससे उन्हें तसल्ली मिली।”
धर्मराज का यह बयान तब आया जब अखिलेश यादव ने पहले मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर STF पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि मंगेश का एनकाउंटर फर्जी था और STF जाति देखकर लोगों को मार रही है। उनका कहना था कि मंगेश यादव होने के कारण मारा गया, जबकि ठाकुर समुदाय के आरोपियों को बचाया गया।
अखिलेश ने कही थी जाति देखकर एनकाउंटर की बात
गौरतलब है कि 5 सितंबर को मंगेश यादव को यूपी STF ने सुल्तानपुर में हुए एनकाउंटर में मार गिराया था. जिसके बाद सियासी घमासान मच गया था. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एनकाउंटर को जाति से जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में एसटीएफ जाती देखकर जान ले रही हैं.
इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने STF को स्पेशल ठाकुर फोर्स तक बता दिया था. इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने योगी सरकार में हुए एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए कहा था कि यह सरकार पीडीए वालों की हत्या करवा रही है.
अनुज के पिता ने कही ये बात
बदमाश अनुज प्रताप सिंह के पिता धर्मराज सिंह ने बताया कि उनके बेटे के खिलाफ सूरत में एक मामला दर्ज था. वह जून में आया था, उसके बाद से घर नहीं आया. अखिलेश यादव के जाति देखकर एनकाउंटर वाले बयान पर धर्मराज सिंह ने कहा कि चलो उनकी भी इच्छा पूरी हो गई, एक ठाकुर का भी एनकाउंटर हो गया. साथ ही उन्होंने कहा कि 35-40 मुकदमों वाले परदहियों का एनकाउंटर नहीं हो रहा है.