Bahraich Violence : अब्दुल हमीद समेत 23 घरों पर चलेगा बाबा का बुलडोजर! नोटिस चस्पा, प्रॉपर्टी की भी होगी जांच

Bahraich Violence : बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद समेत 23 घरों पर बुलडोजर चलेगा. महराजगंज में 23 घरों पर अवैध अतिक्रमण का नोटिस चस्पा किया गया है. 19 मुस्लिम घरों पर और चार हिंदू समुदाय के मकानों पर नोटिस चस्पा किया गया है. सभी को तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है. उसके बाद अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा.

नोटिस में लिखा है अगर ये निर्माण नियम के अनुसार है तो इसके कागजात डीएम ऑफिस में तीन दिन के अंदर दिखा दे नहीं तो अवैध निर्माण को पुलिस बल के साथ हटा दिया जाएगा. बहराइच के महसी इलाके के महाराजगंज में पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी कुछ पुलिसवालों के साथ नोटिस चस्पा करने पहुंचे. नोटिस अब्दुल हमीद के घर पर भी चस्पा किया गया है.

गोली कांड के मुख्य आरोपियों की होगी प्रॉपर्टी की जांच

बहराइच गोली कांड (Bahraich Violence)के मुख्य आरोपियों की प्रॉपर्टी की जांच होगी. बहराइच हिंसा गोलीकांड में 6 नामजद और 4 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. बहराइच के महाराजगंज बाजार में 13 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा हुई थी.

जनपद बहराइच हिंसा को 4 दिन हो गए है लेकिन अब हिंसा वाली जगह महराजगंज में शांति है. हालांकि दुकाने बंद है. लोग घरों मे है6. बाजार में पुलिस तैनात है लेकिन स्थानीय लोगो का कहना है कि अब बाजार में शांति है.

हम कार्रवाई से खुश नहीं : रोली मिश्रा

इधर, मृतक रामगोपाल मिश्रा की पत्नी ने कहा कि आरोपियों को वैसे ही मारा जाए जैसे पति को मारा गया है. हम कार्रवाई से खुश नहीं है. जितनी गोली हमारे पति को मारी गईं, उन्हें भी उतनी गोली मारी जाएं.’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top