कैरोलिना गोस्वामी नाम की यूट्यूबर इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। कैरोलिना गोस्वामी ‘इंडिया इन डिटेल्स’ नाम से यूट्यूब चैलन चलाती है।
हाल ही में दावा किया था कि यूट्यूबर ध्रुव राठी के प्रशंसकों ने उन पर कथित तौर पर हमला किया और उन्हें धमकाया। इतना ही नहीं उनके सोशल मीडिया के अकाउंट पर पर एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें वह सुरक्षा गार्डों के बीच चलते हुए देखा जा सकता है।
220 से ज़्यादा धमकियां
A Polish-indian woman named Karolina Goswami is seeking help from the government of india for getting death threats from Dhruv Rathee and his supporters.
She and her family have reportedly received more than 220 death threats from fans of Dhruv Rathee because she had posted two… pic.twitter.com/THtvkB1JIF
— Spitting Facts (@SoldierSaffron7) May 25, 2024
दरअसल मई मेंकैरोलिना गोस्वामी को यूट्यूबर ध्रुव राठी के फैंस की तरफ से कथित तौर पर 220 से ज़्यादा धमकियां मिली थीं। ये धमकियां तब मिली थी, जब कैरोलिना गोस्वामी ने अपने यूट्यूब चैनल ‘इंडिया इन डिटेल्स’ पर ध्रुव राठी के YouTube वीडियो का विश्लेषण किया और दावा किया कि वे उनके “भारत विरोधी प्रचार” को उजागर कर रही हैं।
‘ध्रुव राठी के समर्थकों ने किया जानलेवा हमला’
अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कैरोलिना ने और उनके पति अनुराग गोस्वामी ने आरोप लगाया कि ध्रुव राठी के प्रशंसकों ने उनकी कार में तोड़फोड़ की और कुछ उपकरण छीन लिए। कैरोलिना ने तोड़फोड़ के फुटेज भी वीडियो में दिखाए हैं।
कैरोलिना और अनुराग यूट्यूब पर ‘इंडिया इन डिटेल्स’ नाम से चैनल चलाते हैं। वो अक्सर ध्रुव राठी के वीडियोज को फैक्ट चेक करते हैं और उन्हें शेयर करते हैं।
Polish YouTuber Karolina Goswami Appoints high Security in India After Receiving Threats from Dhruv Rathee Supporters: Viral Video Sparks Concern
Read More: https://t.co/p5sF3IjHcZ #KarolinaGoswami #PolishYouTuber #YouTuber pic.twitter.com/9F0ZP9L9vY
— TechnoSports Media Group (@TechnoSports_in) October 19, 2024
वीडियो जारी कर कैरोलिना और अनुराग ने कहा कि उन्हें बर्लिन के साथ-साथ पेरिस में ध्रुव राठी के कट्टरपंथी समर्थकों के हमले का सामना करना पड़ा।
वीडियो में अनुराग ने कहा, ‘ध्रुव राठी के कट्टरपंथी समर्थकों ने हमें यूरोप में निशाना बनाया है। हमने दो हमलों का सामना किया है, एक फ्रांस में और दूसरा जर्मनी में। मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार हमें इससे बचाने के लिए कुछ करेगी। हम पहले ही यूरोप में दो पुलिस स्टेशन पर इसकी शिकायत कर चुके हैं।
‘कार की खिड़कियां तोड़ी, नारेबाजी की’
अनुराग गोस्वामी की पत्नी कैरोलिना मूलरूप से पोलिश महिला हैं। उन्होंने ध्रुव राठी पर एक वीडियो बनाया था। कैरोलिना ने बताया कि बहुत सोच विचार कर हमने इस वीडियो को पब्लिक करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि यूट्यूब कम्युनिटी उस आतंक को देखे, जिसका हम सामना कर रहे हैं।
इसके बाद अनुराग गोस्वामी ने पूरे वीडियो में अपनी आपबीती सुनाई कि कैसे उन्हें ध्रुव राठी के कट्टरपंथी समर्थकों ने उन्हें निशाना बनाया। जब उन्होंने विरोध किया तो हमलावरों ने ध्रुव राठी के समर्थन में नारेबाजी की। इस वीडियो में उनकी हमला की गई कार की तस्वीरें भी शामिल हैं, जिसमें खिड़कियां टूटी हुई हैं और जगह-जगह शीशे बिखरे हुए हैं।
जानिए कौन है कैरोलिना गोस्वामी?
अब बात करें कि कैरोलिना गोस्वामी कौन है, तो बता दें कि गोस्वामी पोलिश नागरिक हैं और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड धारक हैं। कैरोलिना अपने पति अनुराग और बच्चों के साथ भारत में रहती है।
उनका ‘इंडिया इन डिटेल्स’ नाम से एक यूट्यूब चैनल भी है। इस चैनल पर 1.1 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं। इस चैनल को कैरोलिना और उनके पति दोनों मिलकर चलाते हैं।