'मंदिर तोड़े जा रहे, निशाने पर हिंदू, एकजुट होकर लड़ना होगा', बांग्लादेश के हालात पर बोले CM योगी

‘मंदिर तोड़े जा रहे, निशाने पर हिंदू, एकजुट होकर लड़ना होगा’, बांग्लादेश के हालात पर बोले CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में बिगड़े हालात पर कहा कि पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. वहां मंदिर तोड़े जा रहे हैं. हमें सनातन को बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ना होगा. उन्होंने कहा कि जो समाज इतिहास का गलतियों से सबक नहीं सीखता है, उसके भविष्य पर ग्रहण लगता है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा, “आप दुनिया की तस्वीर वर्तमान में देख रहे हैं, कुछ तो हमें देखना पड़ेगा. आज भारत के तमाम पड़ोसी जल रहे हैं. मंदिर तोड़े जा रहे हैं.

चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, तब भी हम इतिहास के परतों को ढूंढने का प्रयास नहीं कर रहे हैं, इस प्रकार की स्थिति क्यों पैदा हुई.” सीएम योगी ने आगे कहा, “सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है, इसके लिए एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है.”

बांग्लादेश में बिगड़े हालात बांग्लादेश में जब सोमवार को प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास की ओर बढ़े तो पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया था और देश छोड़कर भारत आ गईं थीं. उन्हें पहले गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर एक सेफ हाउस में ठहराया गया था, लेकिन बाद में उन्हें दिल्ली में सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया है.

कुछ घंटे बाद ही बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जनवरी 2024 में चुनाव के बाद बनी संसद को भंग करने की घोषणा कर दी. नोबेल अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का मुखिया चुना गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top