उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन के महीने में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बुधवार को एंटी रोमियो स्क्वाड टीमों को फिर से एक्टिव करने के निर्देश दिए हैं. अंबेडकर नगर पहुंचे सीएम योगी ने जिले के शीर्ष 10 अपराधियों की लिस्ट पुलिस थानों में प्रदर्शित करने का भी आदेश दिया है.
अयोध्या के दो दिवसीय दौरे के बाद अंबेडकर नगर के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की. सीएम योगी ने भय मुक्त वातावरण बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च होनी चाहिए.
2017 में बनाया था एंटी रोमियो स्क्वाड सीएम योगी ने 2017 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद ही एंटी रोमियो स्क्वाड बनाने का ऐलान कर दिया था. इसका उद्देश्य प्रदेशभर में स्कूलों और कॉलेजों के बाहर लड़कियों से छेड़छाड़ रोकने का था. स्क्वाड का जिम्मा जोनल आईजी को दिया गया. DGP ने हर जिले के एसपी को निर्देश कर दिए और हर थाने में विशेष दस्ते बनाए गए. एंटी रोमियो स्क्वाड में महिला पुलिस को भी शामिल किया गया है.
टीम महिलाओं, छात्राओं को छेड़ने और कमेंट करने वाले शोहदों को पकड़ती है. कोई भी शोहदा किसी भी महिला, युवती को परेशान या उनके साथ अभद्रता करते हुए पकड़ा गया तो तत्काल टीम उसे हिरासत में लेगी. उसके बाद थाने में लेकर उसकी काउंसिलिंग करेगी और फैमिली को इसके बारे में बताएगी. इसके बाद थाने के रजिस्टर में उसका नाम दर्ज कर लिया जाता है.
योगी ने बीजेपी नेताओं संग की बैठक न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीएम योगी ने अंबेडकरनगर में बीजेपी नेताओं और जन प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की. दरअसल अंबेडकर नगर सीट पर उपचुनाव होना है. यहां से सपा के विधायक लालजी वर्मा सांसद चुन लिए गए हैं, जिसके बाद यह सीट खाली हुई है.
सीएम ने बीजेपी पदाधिकारियों से कहा कि आगामी चुनाव भाजपा के विकास एजेंडे और विपक्ष के विनाशकारी प्रचार के बीच एक मुकाबला है. योगी आदित्यनाथ ने जाति के आधार पर समाज को विभाजित करने और झूठी अफवाहें फैलाने की विपक्ष की रणनीति के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “उपचुनाव के दौरान जनता को गुमराह करने के लिए विपक्ष सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों का इस्तेमाल कर सकता है.”
विपक्ष की रणनीति का काउंटर करना होगा: योगी इसका मुकाबला करने के लिए, मुख्यमंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों से सक्रिय रूप से समुदाय के साथ जुड़ने और हर मंच से विपक्ष की गलत सूचना को दूर करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारी और जन प्रतिनिधि जनता के बीच जाएं और उनसे संवाद करें. इस बैठक में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव, पूर्व सांसद रितेश पांडे और विधान परिषद सदस्य पद्मसेन चौधरी मौजूद रहे.