'भारत को लूटने वाले सेफ का मतलब तिजोरी समझते हैं', राहुल गांधी पर BJP का पलटवार

‘भारत को लूटने वाले सेफ का मतलब तिजोरी समझते हैं’, राहुल गांधी पर BJP का पलटवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक हैं सेफ हैं’ नारे पर तीखा कटाक्ष किया और उन पर महाराष्ट्र के लोगों के ऊपर बिजनेस टाइकून गौतम अडानी के हितों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया. उनके इन आरोपों पर बीजेपी ने भी जोरदार पलटवार किया.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर घपले-घोटालों में शामिल रहने का आरोप लगाया.

संबित पात्रा ने राहुल गांधी के मुंबई में किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस को निचले स्तर का बताया. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस जैसी तथा​कथित राष्ट्रीय पार्टी के नेता द्वारा एक तिजोरी के इर्द-गिर्द ड्रामेबाजी करना शोभा नहीं देता.’ भाजपा प्रवक्ता ने शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे का जिक्र करते हुए कहा, ‘बालासाहेब ठाकरे से जब एक इंटरव्यू में राहुल गांधी के बारे में पूछा गया तो वह झुंझला गए. उन्होंने कहा अरे उस छोटा पोपट के बारे में मुझसे मत पूछो.’

संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जिसकी जैसी भावना होती है, उसे सेफ का अर्थ भी वैसा ही समझ आएगा. हमारे नेता पीएम मोदी के नारे एक हैं तो सेफ हैं में, सेफ का अर्थ सुरक्षा से है. पीएम मोदी इस बात की चिंता करते हैं कि भारत के लोगों को कैसे घुसपैठियों से सुरक्षित रखा जाए. वहीं, सेफ का अर्थ तिजोरी से भी होता है, जो राहुल गांधी समझते हैं. कांग्रेस तिजोरी में सेंध मारती है. वर्षों से दादा, परदादा, दादी, पापा-मम्मी सबने मिलकर सेंध मारने का काम किया है.’

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘तिजोरी में सेंध मारने वालों ने सेफ का अर्थ तिजोरी समझा. इसमें गलती किसी की नहीं है. गलती उस खानदान की है, जिसने बार-बार तिजोरी में सेंध मारने का काम किया. इन्होंने बार-बार घोटाले पर घोटाला करके हिंदुस्तान को लूटने का काम किया है.

नेशनल हेराल्ड केस में 5 हजार करोड़ का घोटाला, 2जी केस में 1 लाख 46 हजार करोड़ का घोटाला. एंट्रिक्स-देवास केस में 1 हजार करोड़, कोल स्कैम में 10 लाख करोड़ का घोटाला और अगस्ता-वेस्टलैंड केस में 3600 करोड़ का घोटाला. ये घोटाले के सारे पैसे गांधी परिवार की तिजोरी में बंद हैं.’

संबित पात्रा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में मां आरोपी नंबर वन हैं और बेटा आरोपी नंबर दो. दोनों बेल पर बाहर हैं. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड की चुनावी तिजोरी में कांग्रेस के पल्ले कुछ पड़ने वाला नहीं है. 23 को जब नतीजे आएंगे तो यही सच्चाई दिखेगी.

20 नवंबर को विधानसभा चुनाव से पहले मुंबई में एक प्रेस वार्ता में, राहुल गांधी ने एक तिजोरी से दो पोस्टर निकालकर मीडिया के सामने दिखाया. पहले पोस्टर में पीएम मोदी को उद्योगपति गौतम अडानी के साथ ‘एक हैं तो सेफ हैं’ कैप्शन के साथ दिखाया गया, जबकि दूसरे में अडानी समूह की विवादास्पद धारावी पुनर्विकास योजना का एक नक्शा प्रदर्शित किया गया था.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top