गला धारदार हथियार से रेता, पैर के अंगूठों के नाखून उखाड़े… मुस्लिम कट्टरपंथियों ने की रामगोपाल मिश्रा के साथ बर्बरता की सभी हदें पार

Bahraich Violence: गला धारदार हथियार से रेता, पैर के अंगूठों के नाखून उखाड़े…मुस्लिम कट्टरपंथियों ने की रामगोपाल मिश्रा के साथ बर्बरता की सभी हदें पार

बहराइच में दूर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान जमकर हंगामा हुआ। गोलीबारी और आगजनी हुई, जिसमें 22 साल के राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब सामने आया है कि राम गोपाल मिश्रा को इस्लामी कट्टरपंथियों ने दर्दनाक मौत दी है। बताया जा रहा है कि मृतक को काफी दर्दनाक मौत दी गई है और उसे प्रताड़ित किया गया है।

बहराइच में रामगोपाल मिश्रा को केवल गोली ही नहीं मारी गई थी। हत्यारों ने उनके साथ काफी बर्बरता की। उनका गला धारदार हथियार से काटा गया था। उनके नाखूनों को प्लास से उखाड़ दिया गया था। उनके शव में गोलियों के 35 छर्रे मिले हैं। पैरों पर धारदार हथियार के घाव पाए गए हैं।

इस्लामी कट्टरपंथियों ने रविवार (13 अक्टूबर 2024) को दुर्गा विसर्जन जुलूस पर हमला कर मिश्रा की हत्या कर दी थी। दावा है कि उन्हें अब्दुल हमीद के घर में खींचकर मारा गया। हमीद के अलावा सरफराज, फहीम और साहिर खान जैसे नाम इस हत्याकांड में नामजद हैं। आज (15 अक्टूबर 2024) रामगोपाल मिश्रा के परिवार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात करेंगे।

वहीं बहराइच की पुलिस अधीक्षक IPS वृंदा शुक्ला ने बताया कि जिस घर से गोली चलाई गई है, उसके मालिक का नाम सलमान है। इस घटना में फिलहाल 16 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा इन आरोपितों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191 (2), 191 (3), 190 और 103 (2) के तहत कार्रवाई की गई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में मिश्रा के साथ हुई बर्बरता के बारे में बताया गया है। इसके मुताबिक रामगोपाल का सीना गोलियों से छलनी कर दिया गया था। उनके दोनों पैरों के नाखूनों को नोच डाला गया था। रामगोपाल के भाई हरि मिलन मिश्रा ने ऑपइंडिया को बताया कि जब वो अंतिम संस्कार से पहले शव को स्नान करा रहे थे, तब उन्हें भी बर्बरता के निशान दिखे।

हत्या के बाद आगजनी और तोड़फोड़

रामगोपाल मिश्रा की हत्या की खबर मिलते ही जिले में साम्प्रदायिक तनाव फैल गया। कुछ जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई है। पुलिस ने बल प्रयोग कर के भीड़ को तितर-बितर किया है। मृतक का शव लेकर लोगों ने जाम लगाया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि घटना के बाद उत्पात करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ऑपइंडिया के पास पुलिस द्वारा बल प्रयोग के वीडियो मौजूद हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top