उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर आज लखनऊ में ‘हिन्दू गौरव दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. उन्होंने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वहां पर मौजूद हजारों लोगों को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि कोई व्यक्ति अचानक कल्याण सिंह नहीं बन जाता है,
कल्याण सिंह बनने के लिए संघर्ष और चुनौती का मार्ग चुनना पड़ता है. वहीं, अयोध्या में कारसेवकों के मामले को लेकर सीएम योगी ने कहा कि श्रद्धेय कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ ने कहा था कि सरकार जाए तो जाए, लेकिन रामभक्तों पर गोली नहीं चलाएंगे. इस दौरान योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी तीखा हमला बोला.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- सपा मुखिया के मुंह से श्रद्धेय बाबूजी की पुण्यतिथि पर एक शब्द नहीं निकला. जबकि, सैकड़ों हिंदुओं के हत्यारे के लिए दर्द छलक गया. दुर्दांत माफिया (मुख्तार अंसारी) की कब्र पर फातिहा पढ़ने उसके गांव तक चले गए.
सीएम योगी ने कहा कि सैकड़ों हिंदुओं के खून से जिसके हाथ रंगे हुए थे, ऐसे दुर्दांत माफिया के मरने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया मातम मना रहे थे. जैसे कोई इनका सगा चला गया हो. यही PDA का वास्तविक चरित्र है. ये समाज को बांटने वाले लोग हैं. कहते कुछ हैं, करते कुछ हैं और असल में होते कुछ हैं. इनका चरित्र ही विरोधाभासी है.
इसके साथ ही सीएम योगी ने अयोध्या में दलित लड़की से रेप केस में सपा नेता का नाम सामने आने, लखनऊ की बारिश में छेड़छाड़ और कन्नौज रेप कांड को लेकर भी समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने इशारों में कहा कि इन तीनों कांड में सपा के लोग शामिल पाए गए.
सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की हमारी सरकार अपराध और अपराधियों, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य करती रहेगी. इसके लिए चाहे कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े. हिन्दू एकता… यह भारत की सुरक्षा की गारंटी है, भारत की एकता और एकात्मता की गारंटी है