अयोध्या में हिंदू को बना रहे थे ईसाई: बिना अनुमति हो रही थी ईसाइयों की प्रार्थना सभा; 6 लोग हिरासत में

अयोध्या कोतवाली के दर्शन नगर में साईं का पुरवा में रविवार को प्रार्थना सभा हो रही थी. इसमें बजरंग दल समेत दूसरे हिंदू संगठनों के लोगों ने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इसके बाद मौके पर दोनों पक्षों में जमकर नोंक-झोंक भी हुई. हंगामा बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया.

इस मामले में अयोध्या पुलिस ने महारजगंज थाना क्षेत्र के पूरा बाजार नारा निवासी छविनाथ सिंह की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली. पुलिस ने साईं का पुरवा दर्शननगर निवासी उदयराज, उनके बेटे आकाश और अभिषेक, पत्नी विमला देवी व चिंतादेवी पत्नी धर्मवीर और रघुवीर को नामजद करते हुए धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, निषेधाज्ञा के अतिक्रमण आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की.

आरोप है कि बिना अनुमति फ्लैक्स लगाकर 400 लोगों की प्रार्थना सभा मे बुलाया गया. उनको एक लाख रुपये देने का लालच दिया गया. इसके बाद धार्मिक किताब पर हाथ पर रखवा ईसाई धर्म स्वीकार करने की शपथ दिलाई जा रही थी. ऑफर न मानने पर उनको धमकी भी दी गयी.

बजरंग दल संयोजक सूर्यकांत पांडेय ने कहा कि मौके से फ्लैक्स बैनर, धार्मिंक किताबें और दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. अयोध्या में ये गोरखधंधा कई सालों से चल रहा है. इन मामलों को पुलिस अनदेखा कर रही थी. वहीं आयोजक उदयराज और मौजूद लोगों ने कहा कि केवल प्रार्थना सभा हो रही थी. धर्म परिवर्तन की बात बेबुनियाद है. वहीं अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि FIR दर्ज की गई है. पुलिस प्रोग्राम से जुड़ी दो महिलाओं समेत पांच लोगों से पूछताछ कर रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top