15 मिनट नागा साधुओं को दे दो…; ओवैसी वाले चैलेंज पर भाजपा विधायक टी. राजा सिंह ने दिया बयान

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने काफी साल पहले बयान दिया था कि अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दें तो हम बता देंगे। असदुद्दीन ओवैसी भी महाराष्ट्र चुनाव के दौरान 15 मिनट वाली बात पर तंज कस चुके हैं।

असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए गए 15 मिनट वाले बयान पर आए दिन नेताओं द्वारा प्रतिक्रिया दी जाती है। इस बार भाजपा नेता टी. राजा सिंह ने 15 मिनट वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विवादित बयान दिया है। टी. राजा सिंह ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘तुम लोग क्या कहते हो हमें 15 मिनट दे दो, पुलिस को हटा दो, 100 करोड़ हिंदुओं को हम खत्म कर देंगे। आज उत्तर प्रदेश में महाकुंभ चल रहा है। लाखों नहीं करोड़ों हिंदू पवित्र नदी में जाकर स्नान कर रहे हैं। साधु-संत जा रहे हैं स्नान करने। उन्हीं साधु संतों में एक साधु आते हैं नागा साधु।’

15 मिनट वाले बयान पर टी राजा सिंह का पलटवार

उन्होंने कहा, ‘नागा साधु कभी पब्लिक में नहीं आते। सिर्फ कुंभ के समय ही वो बाहर आते हैं। लेकिन अगर उनका इतिहास उठाकर देखें तो जब जब सनातन पर संकट आई तो इन्हीं नागा साधुओं ने तलवार, त्रिशूल भाला उठाया और मुसलमानों का सिर काटने का काम किया। क्यों अब भी 15 मिनट चाहिए।

अगर हमारे नागा साधुओं को 15 मिनट दे दिया जाए तो हैदराबाद में 15 मिनट की बात करने वाले पाकिस्तान भाग जाएंगे। हिंदुओं से कभी मत टकराना। हिंदू जब-जब उठा है तब तब इतिहास लिखा है।’ वहीं अक्सर विरोध प्रदर्शनों के दौरान लगाए जाने वाले आजादी-आजादी के नारे पर भी टी. राजा सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए बयान दिया है।

टी राजा सिंह बोले- हिंदू आजादी देने को तैयार है

टी राजा सिंह ने कहा, ‘मेरे भारत देश में रहकर जो एनआरसी का विरोध करेगा, जो सीएए बिल का विरोध करे, भारत में रहकर जो भारत से गद्दारी करेगा, भारत में रहकर जो जनसंख्या बढ़ाएगा और आतंकवाद बढ़ाएगा, जो यूसीसी का विरोध करेगा, भारत में रहकर जो गौमाता को काटेगा, जो भारत माता की जय और वंदे मातरम नहीं बोलेगा, भारत में रहकर जो लव जिहाद करेगा, थूक जिहाद करेगा।

हम उसे आजादी देंगे। आज का हिंदू आजादी देने को तैयार है। बोलो किस किस को आजादी चाहिए। किस भाषा में आजादी चाहिए।’ बता दें की भाजपा के फायरब्रांड नेता टी. राजा सिंह पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top