देश मना रहा 76वां गणतंत्र दिवस, PM मोदी ने दी बधाई, बोले- 'हमारी यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता में निहित है'

देश मना रहा 76वां गणतंत्र दिवस, PM मोदी ने दी बधाई, बोले- ‘हमारी यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता में निहित है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के लोगों को बधाई दी और संविधान निर्माताओं को याद किया। प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं! आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.

इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो. यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना है.’

भारत रविवार, 26 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अपनी सैन्य शक्ति और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस वर्ष भारत के संविधान के लागू होने की 75वीं वर्षगांठ है और इस अवसर पर झांकी का विषय “स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास” है. गणतंत्र दिवस समारोह के तहत परेड सुबह करीब 10:30 बजे कर्तव्य पथ पर शुरू होगी.

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे, जो एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक मील का पत्थर साबित होगा. क्योंकि वे भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले चौथे इंडोनेशियाई राष्ट्रपति बन गए हैं. इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में भारत के पहले गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि थे. सुबियांटो के प्रतिनिधिमंडल में इंडोनेशिया से 352 सदस्यीय मार्चिंग और बैंड दल शामिल होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top