Bangladesh में ढाका कॉलेज के हिंदा छात्रावास को बनाया गया निशाना, RSS ने की तत्काल एक्शन की मांग

Bangladesh में ढाका कॉलेज के हिंदा छात्रावास को बनाया गया निशाना, RSS ने की तत्काल एक्शन की मांग

Violence in Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले कम नहीं हो रहे हैं. हाल में ही बांग्लादेश में कार्यवाहक सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेशी हिंदुओं को सुरक्षा का भरोसा दिया था. ढाका कॉलेज के हिंदा छात्रावास पर इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया. इस हमले में मंदिर और मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है.

इस हमले में छात्रावास के पश्चिमी हिस्से में स्थित हिंदू मंदिर की मूर्तियों को तोड़ दिया गया है. इसके अलावा कीमती चीजों को भी चुरा लिया गया है. बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हमले शुरू हो गए थे. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अभी तक इस हमलों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

RSS ने की तत्काल एक्शन की मांग

वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ (BMS) ने बांग्लादेश में हिंसा को तुरंत रोकने का आह्वान किया है. संगठन ने पूर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना के पदच्युत होने के बाद हुए उथल-पुथल को एक विदेशी साजिश बताया है, जिसका भारतीय व्यापार और सांस्कृतिक विरासत पर गंभीर प्रभाव पड़ा है, इस बीच हिंदूओं को निशाने बनाए जाने पर भारत में कड़ी निंदा हो रही है. आरएसएस ने मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हुए हमले

सरकारी नौकरी में कोटा हटाने को लेकर उग्र आंदोलन के बाद बांग्लादेश में 5 अगस्त को शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वो देश छोड़कर चली गई थी. इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है, रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक 250 से ज्यादा जगहों पर हिंदू समुदाय के घरों और मंदिरों पर हमले हुए हैं. इन हमलों के खिलाफ हिंदू समुदाय ने देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी किया था.

मोहम्मद यूनुस ने की थी हिंदू समुदाय लोगों से बात

देश में बढ़ रहे हिंदुओं पर हमले के बीच बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने राजधानी ढाका के प्रसिद्ध ढाकेश्वरी देवी मंदिर का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने हिंदू समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की थी और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया था. उन्होंने कहा था कि देश में सभी को बराबर अधिकार है.

PM मोदी ने किया था फोन

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मोहम्मद यूनुस को फोन किया था. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में हो अल्पसंख्यकों पर हमले को लेकर चिंता जाहिर की थी, मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री मोदी को हिंदुओं की सुरक्षा का भरोसा दिलाया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top