‘यह हादसा नहीं, AAP द्वारा की गई हत्या है’ : राजेंद्र नगर IAS कोचिंग में छात्राओं की मौत पर भाजपा का फूटा गुस्सा

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की जान चली गई. इसे लेकर दिल्ली सरकार ने हादसे के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.

भाजपा ने मांगा आतिशी का इस्तीफा

भाजपा ने आम आदमी पार्टी की सरकार को घटना का जिम्मेदार ठहराते हुए दिल्ली की मंत्री आतिशी से इस्तीफा मांगा है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद बांसुरी स्वराज सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल पर पहुंचे.

उन्होंने कहा, “नालों की सफाई न होने के कारण यह हुई दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना के लिए दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही जिम्मेदार है. जल बोर्ड मंत्री आतिशी और स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक को इसकी जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देना चाहिए.”

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “यह हादसा नहीं आम आदमी पार्टी द्वारा की गई हत्या है, आपराधिक लापरवाही है जिसके चलते आज राजेंद्र नगर में जिस प्रकार बेसमेंट में पानी भरने से एक प्रसिद्ध कोचिंग क्लास में कम से कम तीन बच्चियों की जान चली गई है. सवाल यह उठता है कि इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.”

उन्होंने इसी सप्ताह दिल्ली के पटेल नगर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र के करंट की चपेट में आकर मौत की घटना का भी जिक्र किया. पूनावाला ने कहा, “इस प्रकार से कई मौतें हुई हैं. क्या दिल्लीवासियों की जान की कोई कीमत नहीं है? अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार की पूरी प्राथमिकता केवल प्रेस कांफ्रेंस करो, विज्ञापन दो और केवल दोषारोपण करो है.”

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर जगह जलभराव हो जाता है. यह जानलेवा बन चुकी है. इसके लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह से जिम्मेदार है. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि राजेंद्र नगर में दिल दहला देने वाली तस्वीर देखने को मिली है. पिछले पांच दिन में इस तरह की पांच मौतें हो चुकी हैं – कभी बरसात में बिजली का शॉक लगने से तो कभी बेसमेंट में.

उन्होंने कहा, “यह आम आदमी पार्टी की लूट और दिल्ली के भ्रष्टाचार का नमूना है. दिल्ली की सरकार, आम आदमी पार्टी, (मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल और उनके साथी …नालों की सफाई का सारा पैसा खा गये. एक घंटा यदि बारिश होती है, तो दिल्ली भर जाती है. लोगों के बेसमेंट भर जाते हैं.”

उन्होंने कहा कि अब दिल्ली की मंत्री आतिशी कह रही हैं कि वह जांच करा रही हैं. जांच तो अरविंद केजरीवाल जी और मंत्रियों की कराइये जो लूट कर खा गये दिल्ली को. सिरसा ने सवाल किया, “कहां गया वो सारा पैसा जो दिल्ली के नालों की सफाई करने के लिए था?” सिरसा ने भी कहा कि यह हत्या है और इसकी जिम्मेदार दिल्ली का आप सरकार है.

ये हादसा नहीं, हत्या- कपिल मिश्रा

इसके अलावा बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार को हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ये हादसा नहीं, हत्या है। सड़ा हुआ भ्रष्ट सिस्टम दिल्ली में रोज युवाओं के प्राण ले रहा है। ये दुर्घटना नहीं हत्या है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top