यूपी के बरेली से आठ बार के सांसद रह चुके संतोष गंगवार को झारखंड का नया राज्यपाल बनाया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को 9 राज्यों में राज्यपाल नियुक्त कर दिए.
यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भी कार्यकाल 29 जुलाई को खत्म हो रहा है, लेकिन 9 राज्यपालों की लिस्ट में यूपी के नए राज्यपाल का नाम नहीं शामिल है. माना जा रहा है रविवार को नए राज्यपाल को लेकर फैसला लिया जा सकता है.
संतोष गंगवार झारखंड के नए राज्यपाल नियुक्त
बरेली के 8 बार के सांसद रहे संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का नया राज्यपाल बनाया गया है. जिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना का नया राज्यपाल बनाया गया है. ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम का नया राज्यपाल बनाया गया है.
रमन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया है. गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल बनाया गया है. सीएच विजयशंकर को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है. लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल बनाया गया है. सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है.
आनंदीबेन पटेल का कार्यकाल हो रहा खत्म
बता दें कि यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का 29 जुलाई का कार्यकाल खत्म हो रहा है. 29 जुलाई 2019 को आनंदीबेन पटेल यूपी के राज्यपाल के तौर पर नियुक्त की गई थीं. माना जा रहा है कि उनका कार्यकाल खत्म होने से पहले दोबारा कार्यकाल बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है. आनंदीबेन पटेल इससे पहले गुजरात की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.