Jammu Kashmir: जम्मू से अब होगा आतंक का खात्मा! सुरक्षाबलों ने आंतकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

Jammu Kashmir: पाकिस्तान जम्मू में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की कोशिश में लगातार लगा हुआ है. पिछले कुछ महीनों में पड़ोसी देश की ये नापाक हरकत कामयाब भी हुई है. इन सबके बीच अब सुरक्षाबलों ने जम्मू से आतंकियों के सफाये के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है. सुरक्षाबलों का पूरा फोकस घाटी में घुसपैठ रोकने और आतंकियों के स्थानीय नेटवर्क को खत्म करने पर है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना जम्मू में एक्टिव आतंकी संगठनों को हथियार, ट्रेनिंग, बातचीत के लिए हाईटेक गैजेट्स समेत अन्य सभी मदद मुहैया करा रही है.

लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकी

सूत्रों के मुताबिक, सीमा पार आतंकवादी ढांचा अभी भी बरकरार है और आतंकी लगातार घुसपैठ की नियमित कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, भारतीय सुरक्षाबलों ने हाल के दिनों में इन्हें विफल भी किया है. हाल के दिनों में पीरपंजाल के इलाके में आतंकी वारदातों में इजाफे का जिक्र करते हुए सूत्रों ने कहा, जंगल क्षेत्र में कई गुफाएं और छिपने के स्थान हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकी कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में हुए आतंकी हमलों के बाद कई जगहों पर सुरक्षाबलों की संख्या में इजाफा किया गया है.

सेना ने शुरू किए खास ऑपरेशन

आतंकवाद के राजौरी-पुंछ सेक्टर के इलाकों में फैलने के बाद सुरक्षाबलों ने अब आसपास के इलाकों में आतंकवादियों के ओवरग्राउंड कार्यकर्ताओं और समर्थकों के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दिया है.

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने अन्य सुरक्षाबलों के साथ जम्मू कश्मीर में विदेशी आतंकियों के सफाये के लिए ऑपरेशन शुरू किया है. इन आतंकियों के घुसपैठ करने के बाद उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़ जैसे इलाकों में छिपे होने की संभावना है. इसी तरह का ऑपरेशन 26 जून को सुरक्षाबलों ने कठुआ में चलाया था, जिसमें 3 आतंकी ढेर किए गए थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top