हलाल, पाकिस्तान, मुसलमानों के तुष्टिकरण वाला… जानें सिद्धारमैया के कर्नाटक बजट 2025 पर क्यों भड़की बीजेपी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को अपना रिकॉर्ड 16वां बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की पांच गारंटी योजनाओं का जोरदार बचाव किया।वर्ष 2025-26 के बजट में कुल व्यय 4,09,549 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि बजट विकासोन्मुखी है। जबकि बीजेपी ने इसे औरंगजेब वाला, पाकिस्तान वाला और हलाला बजट जैसे नाम दिए हैं। वहीं सिद्धारमैया ने बीजेपी पर निशाना साधा। कर्नाटक बजट 2025 को लेकर सियासत गरमा गई है।

बीजेपी सांसद कैप्टन बृजेश चौटा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया द्वारा शुक्रवार को विधानसभा में पेश बजट की तीखी आलोचना करते हुए इसे अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण का बजट बताया। दक्षिण कन्नड़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चौटा ने कहा कि एक तरफ जहां सरकार अपनी गारंटी योजनाओं को निधि देने के लिए संघर्ष कर रही है वहीं उसने चार लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया है, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण आवंटन सिर्फ एक विशेष समुदाय के लिए हैं।

‘सिद्धारमैया का क्या इरादा?’

चौटा ने कहा, ‘बजट में वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए 150 करोड़ रुपए, 100 उर्दू विद्यालयों के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए, अल्पसंख्यक कॉलोनियों के लिए 1,000 करोड़ रुपए और हज भवन एवं मुस्लिम महिलाओं के लिए विवाह सहायता और वक्फ संपत्तियों और कब्रिस्तान के लिए अतिरिक्त प्रावधान शामिल हैं जिससे सरकार का इरादा साफ हो जाता है।’

उन्होंने कहा, ‘… हजारों करोड़ रुपये विशेष रूप से एक समुदाय के लिए निर्धारित किए गए हैं। क्या यह तुष्टीकरण की राजनीति नहीं है?’ ‘BJP ने साधा निशाना’ भाजपा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर टोपी पहने हुए सिद्धारमैया की एक तस्वीर पोस्ट की। इस पर लिखा, ‘कर्नाटक में घोटालेबाज मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने हलाल बजट पेश किया – तुष्टीकरण अपने चरम पर!’

सिद्धारमैया ने दी सफाई

मुख्यमंत्री ने अपना 16वां बजट पेश करने के बाद पत्रकारों से कहा कि अल्पसंख्यकों का मतलब सिर्फ मुसलमान नहीं है और इस श्रेणी में बौद्ध, जैन, सिख एवं ईसाई भी हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ईसाइयों के लिए भी 250 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। सिद्धरमैया ने कहा, ‘बजट का आकार 4.09 लाख करोड़ रुपये है और अगर हम अल्पसंख्यकों को 4,500 करोड़ रुपये देते हैं तो भाजपा इसे हलाल बजट कहती है। उनका बयान उनकी वीभत्स मानसिकता को दर्शाता है।’

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top