Lok Sabha 2024: पहले चरण का नामांकन खत्म, प्रचार में बेअसर नजर आ रही INDI गठबंधन

Lok Sabha 2024: पहले चरण का नामांकन खत्म, प्रचार में बेअसर नजर आ रही INDI गठबंधन

Lok Sabha 2024: पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन खत्म हो चुका है, लेकिन यूपी में प्रमुख विपक्षी दल सपा-कांग्रेस और बसपा सत्ताधारी भाजपा के मुकाबले चुनाव प्रचार के लिहाज से पिछड़ते दिख रहे हैं। इन तीनों में से किसी दल ने अभी तक अपने प्रमुख नेताओं के चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किए हैं।

वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने जहां 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा से अपने चुनाव प्रचार का श्रीगणेश कर दिया है, वहीं प्रधानमंत्री की भी पहली चुनावी रैली 31 मार्च मेरठ में होगी।

विपक्षी गठबंधन के नेता 31 मार्च की दिल्ली रैली के बाद यूपी में प्रचार के लिए निकलने की बात कह रहे हैं। यानी, पूरा मार्च यूं ही निकल जाएगा। स्थिति यह है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी का कोई प्रचार कार्यक्रम अभी तक नहीं आया है। सपा के स्टार प्रचारकों की सूची भी अभी जारी नहीं हुई है। हालांकि, सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि अखिलेश यादव 31 मार्च को दिल्ली में होने वाली महारैली में हिस्सा लेंगे। उसके बाद यूपी में उनकी जनसभाएं होंगी। उन्होंने कहा कि अभी यह तय हो रहा है कि राहुल गांधी व अखिलेश की संयुक्त सभाएं कहां-कहां होंगी। अखिलेश अकेले कितनी चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

अभी तैयारी नहीं कर पाई है कांग्रेस

नौ लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के घोषित उम्मीदवारों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी का कार्यक्रम मांगा है। लेकिन, अभी तक दोनों नेताओं ने एक भी कार्यक्रम के लिए सहमति नहीं दी है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस उम्मीदवारों और स्थानीय नेताओं के चेहरे का रंग उड़ा हुआ है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता डाॅ. सीपी राय कहते हैं कि 31 को रामलीला मैदान नई दिल्ली में विपक्षी गठबंधन की महारैली है। इसके बाद उत्तर प्रदेश में रैली और रोड शो के लिए कार्यक्रम मिल सकता है।

बसपा साबित हो रही फिसड्डी

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की रैलियों का कार्यक्रम भी अभी घोषित नहीं हुआ है। हालांकि, सूत्रों की मानें तो पार्टी के नेशनल कोआर्डिटनेट आकाश आनंद आगामी छह अप्रैल से चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि मायावती भी अप्रैल के पहले सप्ताह में पश्चिमी उप्र में चुनाव प्रचार शुरू करेंगी।

इसके अलावा मायावती समेत बसपा के तमाम बड़े नेता उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भी प्रचार करने जाएंगे। पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारक भी तय नहीं किए हैं। मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में पार्टी ने अपने 40-40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। हालांकि यूपी की तरह इन दोनों राज्यों में भी मायावती की रैलियों का कार्यक्रम अभी तय नहीं हो सका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top