उत्तराखंड के मसूरी में चाय में थूककर घिनौनी हरकत करने वाले दो युवकों, नौशाद अली और हसन अली, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देहरादून से मसूरी लौटते वक्त आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
वीडियो में कैद हुआ चाय में थूकने का मामला
घटना मसूरी के लाइब्रेरी चौक के पास की है, जहां घूमने आए एक युवक ने देखा कि चाय के स्टॉल पर काम कर रहे नौशाद और हसन चाय के बर्तन में थूक रहे थे। युवक ने यह नजारा मोबाइल में कैद कर लिया और उन्हें टोका, लेकिन दोनों युवकों ने धमकी देते हुए झगड़े की कोशिश की।
मसूरी से लौटने के बाद युवक ने घटना की ऑनलाइन FIR दर्ज कराई, जिसकी कॉपी मसूरी थाने भेजी गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, यह घटना देहरादून निवासी एक परिवार की है, जो मसूरी घूमने आया था। युवक ने जब चाय में थूकते हुए वीडियो बनाया, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया और जल्द ही दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू की।
बिजनौर में भी पकड़ा गया सिंघाड़े पर तेजाब डालने का मामला
ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में बिजनौर में इरशाद नाम के एक ठेलेवाले को सिंघाड़े पर टॉयलेट क्लीनर वाला तेजाब डालते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई कर रही है ताकि लोगों की सुरक्षा और सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।