उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में एक धर्मशाला में मुस्लिम शादी के आयोजन पर हिंदू संगठन ने आपत्ति दर्ज कराई है. मामला गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके में मौजूद गोविंदपुरी का है. यहां ‘शिव शक्ति धाम मंदिर’ से सटी हुई धर्मशाला है. यहां पर एक मुस्लिम फैमिली ने निकाह का आयोजन किया. लेकिन हिंदू संगठनों को यह रास नहीं आया. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी.
हिंदू संगठनों ने दर्ज कराई शिकायत
हिंदू संगठनों ने धर्मशाला में निकाह के मामले को लेकर मोदीनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. शिव शक्ति धाम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से धर्मशाला के संचालन का ठेका मनोज सक्सेना नाम के एक शख्स को दिया गया है. मनोज सक्सेना ने मंदिर ट्रस्ट की धर्मशाला में एक मुस्लिम निकाह समारोह आयोजन की बुकिंग स्वीकार कर ली. जिसका आयोजन बीते कल मंदिर की धर्मशाला में किया गया.
मौलाना ने नहीं पढ़ाया निकाह
इसी दिन धर्मशाला से सटे मंदिर में हिंदू लोग पूजा के लिए पहुंचे, तो उन्होंने पास में धर्मशाला में निकाह का आयोजन होते हुए पाया. इसके बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोग भी वहां पहुंचे. इन लोगों ने धर्मशाला में निकाह के आयोजन पर आपत्ति जताई और पुलिस को मौके पर बुलाया.
शबनम नाम की महिला की तरफ से मंदिर ट्रस्ट की धर्मशाला में निकाह का आयोजन कराया जा रहा था. बारात लोनी से मोदीनगर गोविंदपुरी पहुंची थी. शबनम ने मंदिर ट्रस्ट के ठेकेदार मनोज सक्सेना की तरफ से आयोजन के लिए बुकिंग भी कराई थी. जानकारी के मुताबिक हिंदू संगठनों की तरफ से नाराजगी के बाद वहां काजी ने निकाह नहीं पढ़ाया.
हिरासत में ठेकेदार
मामले को लेकर हंगामा हुआ. पुलिस ने मामले की जांच की. इसके बाद मोदीनगर पुलिस ने ठेकेदार मनोज सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके बाद ठेकेदार को हिरासत में ले लिया गया है. इस मामले में मुस्लिम पक्ष की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. उन पर क्या कार्रवाई होगी इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है.