Somnath Temple: गुजरात में अतिक्रमण पर बहुत बड़ी कार्रवाई हुई. गुजरात के सोमनाथ मंदिर से कुछ दूरी पर मौजूद सरकारी जमीन सालों से अवैध निर्माण की शिकार हो रही थी. हालात ऐसे हो गए कि इस विशाल सरकारी जमीन पर पचास से ज्यादा इमारतें और धार्मिक स्थलों को तैयार कर लिया गया था. लेकिन सोमनाथ मंदिर की भव्यता को बढ़ाने के मकसद से शासन और प्रशासन ने इस जमीन पर बड़ा अभियान चलाया और पूरे अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया.
देश का सबसे बड़ा अतिक्रण हटाओ अभियान!
गुजरात के गिर सोमनाथ में मंदिर के पीछे सरकारी ज़मीन पर से अतिक्रमण को हटाने के लिए देश का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया गया. देर रात शुरू हुआ ये ऑपरेशन दिन में भी जारी रहा. इस अभियान में 58 बुलडोजर, सैंकड़ों ट्रैक्टर और डंपर लगाए गए. सुरक्षा के लिए पुलिस के 1400 जवानों के साथ 102 एकड़ जमीन को खाली करने की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई.
सोमनाथ के पास बुलडोजर एक्शन का विरोध
दूसरी तरफ स्थानीय लोग सोमनाथ में गुजरात सरकार के सबसे बड़े बुलडोजर ऑपरेशन का भी विरोध कर रहे हैं. इससे पहले यहां महीनों से सर्वे काम चल रहा था. सर्वे का काम पूरा होने के बाद सोमनाथ मंदिर के पीछे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
सड़कों पर लोगों की जुटी भीड़
पिछले दो वर्षों में यहां कई नए काम हुए हैं और इस कार्रवाई के बाद सोमनाथ मंदिर कॉरिडोर के निर्माण कार्य को और गति मिलने की उम्मीद है। देर रात अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी. हालांकि, कार्रवाई होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी और हंगामा करने लगी. लोगों ने कार्रवाई रोकने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने किसी तरह लोगों को हटाया और बुलडोजर एक्शन दोबारा शुरू हुआ.