प्रयागराज मदरसे में बच्चों का ब्रेनवॉश किया मौलवी, पढ़ाता था- 'RSS आतंकी संगठन', IB ने शुरू की जांच

प्रयागराज मदरसे में बच्चों का ब्रेनवॉश किया मौलवी, पढ़ाता था- ‘RSS आतंकी संगठन’, IB ने शुरू की जांच

उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में नकली नोट छापने वाले जामिया हबीबिया मदरसे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. मदरसे में छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद हुआ था. यह दावा पुलिस ने किया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को देश का सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन बताने वाली किताब बरामद हुई है.

पुलिस अफसर के मुताबिक गिरफ्तार किया गया मदरसे का कार्यवाहक प्रिंसिपल तफ़्सीरुल आफरीन इस किताब को पढ़ता था. यह किताब महाराष्ट्र के पूर्व आईजी एस एम मुशर्रफ ने लिखी थी. इस किताब में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर तमाम आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं.

संघ को आतंकी संगठन बताया!

दावा है कि किताब में संघ को आतंकवादी संगठन बताया गया है. यह किताब पहले उर्दू में प्रकाशित की गई थी. बाद में इसका हिंदी अनुवाद भी किया गया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार्यवाहक प्रिंसिपल इस किताब को मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को भी पढ़ाता था. किताब के आधार पर ही बच्चों का ब्रेनवाश किया जाता था इसीलिए इसका उर्दू वर्जन रखा गया था.

बच्चों में आरएसएस के प्रति नफरत भरी जाती थी. कार्यवाहक प्रिंसिपल के कमरे से कई अन्य आपत्तिजनक डॉक्यूमेंट भी मिले थे. कमरे से स्पीड पोस्ट की कई पर्चियां भी मिली थीं.अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह स्पीड पोस्ट की जगह पर भेजे गए थे.

आशंका है कि कहीं स्पीड पोस्ट के जरिए दूसरी जगह पर नकली नोट तो नहीं भेजे जा रहे थे. आपत्तिजनक साहित्य भेजे जाने की जानकारी एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने दी है. पुलिस अब गिरफ्तार कार्यवाहक प्रिंसिपल व अन्य आरोपियों की कस्टडी डिमांड लेने की तैयारी में है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top