प्रवेश वर्मा का नाम दिल्ली के अगले CM के लिए तय, बीजेपी-संघ के बीच बनी सहमति

दिल्ली में बीजेपी के सीएम का नाम तय हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, प्रवेश वर्मा दिल्ली की कमान संभाल सकते हैं. उनके नाम पर बीजेपी और आरएसएस में सहमति बन गई है. नई दिल्ली सीट से आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा सीएम पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

केजरीवाल को हराने का मिलेगा ईनाम- सूत्र

आरएसएस के सूत्रों की मानें तो समहति बनने के बाद बीजेपी का नेतृत्व प्रवेश वर्मा के नाम पर ही मुहर लगाएगा. अरविंद केजरीवाल को हराने का ईनाम उन्हें दिया जाएगा.

दिल्ली की सियासत के ‘जायंट किलर’ बने

दिल्ली की सियासत में प्रवेश वर्मा का नाम ‘जायंट किलर’ के तौर पर उभरा है. उन्होंने यमुना के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और केजरीवाल को उनके इलाके में चौतरफा घेरा. बीजेपी की लिस्ट में अपने नाम की घोषणा से पहले ही उन्हें नई दिल्ली सीट पर अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. इसका उन्हें फायदा भी मिला और जीत हासिल हुई.

नतीजों के बाद अमित शाह से की थी मुलाकात

दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद वो प्रवेश वर्मा ही थे जिन्होंने सबसे पहले जाकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. माना जाता है कि उनके नाम पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भरोसा है. इसलिए उन्हें ही अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा गया.

नई दिल्ली सीट के नतीजों का गणित

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर उन्हें कुल 30088 वोट मिले. वोट शेयर की बात करें तो 48.82 फीसदी रहा. वहीं अरविंद केजरीवाल को इस सीट पर 25999 वोट मिले और वोट शेयर 42.18 फीसदी रहा. कुल वोटों में अगर ईवीएम और पोस्टल वोट्स के आंकड़ों को देखें तो दोनों में ही प्रवेश वर्मा आगे रहे. ईवीएम से उन्हें 29878 और पोस्टल वोट्स 210 मिले. जबकि अरविंद केजरीवाल को ईवीएम के 25865 वोट मिले और पोस्टल वोट्स 134 मिले. इस तरह से 4089 मतों के अंतर से उन्होंने इस सीट पर बाजी मार ली.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top