जयपुर में RSS के खीर वितरण कार्यक्रम में चाकू से हमला, 8 स्वयंसेवक जख्मी, हिरासत में संदिग्ध

जयपुर में RSS के खीर वितरण कार्यक्रम में चाकू से हमला, 8 स्वयंसेवक जख्मी, हिरासत में संदिग्ध

जयपुर में करणी विहार इलाके के एक मंदिर में खीर वितरण कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों के हमले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उसने बताया कि बृहस्पतिवार रात शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में जागरण के बाद जब श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में खीर वितरित की जा रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाले दो लोगों ने देर रात कार्यक्रम करने पर आपत्ति जताई।

पुलिस ने बताया कि इस मामले पर कहा-सुनी होने के बाद आरोपियों ने अन्य लोगों को बुलाया और वहां मौजूद लोगों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें 10 आरएसएस कार्यकर्ता घायल हो गए। फिलहाल घायलों में से छह को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी नसीब चौधरी और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया गया है और हमले में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

इस घटना से आक्रोशित कुछ लोगों ने कुछ समय के लिए दिल्ली-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर दिया। हालांकि, उन्होंने बृहस्पतिवार देर रात अपना धरना वापस ले लिया।

आरोपियों ने की गाली-गलौज: कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर

मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की है। राजस्थान में कानून का राज होगा। आरोपी के खिलाफ सख्त Action लिया जाएगा।

कर्नल राठौर ने जानकारी दी कि, ‘खीर वितरण कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन हो रहा था। इस दौरान 2-3 लोग वहां आए उन्होंने पहले खीर की बड़ी डेगची पर लात मारी फिर गाली-गलौच करने लगे। लोगों ने उन्हें समझाया। इस दौरान उन्होंने 7-8 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। अभी स्थिति ये है कि उनको लोगों ने वहीं पकड़ लिया और वो फिलहाल पुलिस की कस्टडी में हैं। उनसे पूछताछ चल रही है.घायलों का इलाज चल रहा है और हालात खतरे से बाहर है. हालात नियंत्रण में हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top