'जिसे नहीं कहना जय श्री राम, वो चले जाएं पाकिस्तान'- BJP सांसद नवनीत राणा

‘जिसे नहीं कहना जय श्री राम, वो चले जाएं पाकिस्तान’- BJP सांसद नवनीत राणा

सांसद नवनीत राणा एकबार फिर सुर्खियों में हैं. बीजेपी ने राणा को महाराष्ट्र के अमरावती सीट से उम्मीदवार बनाया है. नवनीत राणा इन दिनों गुजरात में हैं. बीजेपी ने नवनीत राणा को स्टार प्रचारक बनाया है. राणा ने कल गुजरात के भरूच में बीजेपी प्रत्याशी मनसुखभाई वसावा और कच्छ प्रत्याशी विनोद भाई चावड़ाजी के लिए चुनाव प्रचार किया. इस बीच उनका एक बयान चर्चा में आ गया है.

क्या बोलीं नवनीत राणा?

नवनीत राणा ने भाषण की शुरुआत जय श्री राम से की. इसके बाद उन्होंने कहा, “जिसे जय श्री राम नहीं कहना है तो वो पाकिस्तान जा सकता है. ये हिंदुस्तान है. अगर हिंदुस्तान में रहना है तो जय श्री राम कहना ही है.” नवनीत राणा ने फिर जनता से पूछा कि ‘जिन्होंने राम को लाया है’… लोगों के जवाब दिया ‘हम उनको लायेंगे.’

गुजरात में क्या बोलीं नवनीत राणा?

गुजरात के लोकसभा चुनावों के अंतिम दिन अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने एक रोड शो किया है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “यदि कहीं विकास की गंगा बह रही है, तो वह गुजरात है.” राणा ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि “गुजरात का भाग्य है कि पहले 13 साल तक नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री रहे हैं.”

राणा ने भरूच लोकसभा सीट से बीजेपी की भविष्यवाणी की और उम्मीद जताई कि यहां वे बड़ी जीत हासिल करेंगे. राणा ने एक खुली जीप में रोड शो किया. इस रोड में हजारों समर्थकों ने हिस्सा लिया. पहले भी उन्होंने कच्छ लोकसभा सीट पर रोड शो किया था. यहां बता दें, बीजेपी ने कच्छ से मौजूदा सांसद विनोद चावड़ा को फिर से उम्मीदवार बनाया है.

गुजरात में किया चुनाव प्रचार

नवनीत राणा ने गुजरात के भरूच में बीजेपी उम्मीदवार मनसुखभाई वसावा के प्रचार के लिए रोड शो और बाइक रैली में हिस्सा लिया. रैली में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और ढोल-नगाड़ों और पटाखों के बीच फूल-मालाओं के साथ नवनीत राणा का स्वागत किया. राणा ने कच्छ लोकसभा प्रत्याशी विनोद भाई चावड़ाजी के लिए भी चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top