skip to content
हिंदुओं की हत्या न करने दो, अपने लोगों को बचाओ भारत... रियासी आतंकी हमले पर खुलकर साथ आए डच सांसद

हिंदुओं की हत्या न करने दो, अपने लोगों को बचाओ भारत… रियासी आतंकी हमले पर खुलकर साथ आए डच सांसद

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की एक बस पर हमला कर दिया। निहत्थे लोग जो वैष्णो देवी जा रहे थे, उनकी बस पर आतंकियों ने गोली बरसा दी। इस घटना में तीन महिलाओं समेत दस लोगों की मौत हुई और 33 घायल हुए। घटना के बाद सोशल मीडिया पर ‘ऑल आइज ऑन रियासी’ यानी सभी की निगाहें रियासी पर है हैशटैग चल रहा है।

इसी हैशटैग के साथ अब डच सांसद गीर्ट विल्डर्स भी भारत और हिंदुओं के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘कश्मीर घाटी में पाकिस्तानी आतंकियों को हिंदुओं की हत्या करने की इजाजत न दें। अपने लोगों की रक्षा करो भारत!’ जिहादी आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा, पाकिस्तान समर्थित द रेजिस्टेंस फ्रंट ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर हमले की जिम्मेदारी ली है।

एक संदेश में टीआरएफ ने पर्यटकों और गैर-स्थानीय लोगों पर ऐसे हमलों की चेतावनी दी। यही कारण है की गीर्ट विल्डर्स ने अपने ट्वीट में पाकिस्तानी आतंकियों का जिक्र किया है।

शपथ ग्रहण के दिन हुआ हमला

पाकिस्तानियों के आतंकियों की ओर से यह हमला तब हुआ है, जब रविवार को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे। शपथ ग्रहण में भारत ने अपने कई पड़ोसियों को बुलाया था। इसमें पाकिस्तान को नहीं बुलाया गया था। लेकिन इस आतंकी हमले के जरिए पाकिस्तान ने अपनी उपस्थिति दिखाई है। साथ ही यह भी साफ हो गया है कि पाकिस्तान के साथ संबंध कितने मुश्किल होंगे।

सोशल मीडिया पर लोगों में गुस्सा

रियासी के हमले को लेकर सोशल मीडिया पर लोग भड़के हुए हैं। ‘ऑल आइज ऑन रियासी’ हैशटैग के साथ लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। सेलिब्रिटीज से इस हमले को लेकर लोग खास तौर से नाराज हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि इजरायल ने जब राफा पर हमला किया था तो ज्यादार फिल्म स्टार्स ने ‘ऑल आइज ऑन राफा’ का पोस्टर शेयर किया था। लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर भी है, कि आखिर जब दूसरे देश का मामला होता है तो बॉलीवुड सक्रिय रहता है। लेकिन अपने देश में जब आतंकी हमले में बच्चे मारे जाते हैं तो इस पर यह खामोश हो जाते हैं। गीर्ट विल्डर्स के ट्वीट की लोग सराहना कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने भारतीय न होकर भी हमले के खिलाफ बयान दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top