चुनाव नतीजे आते ही जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत, सेना के जवान की अपहरण के बाद की हत्या

चुनाव नतीजे आते ही जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत, सेना के जवान की अपहरण के बाद की हत्या

जम्मू-कश्‍मीर में सेना के एक जवान का शव बरामद किया गया है। उसे आतंकियों ने किडनैप किया था। शव अनंतनाग के जंगल से मिला है। सूत्रों की मानें तो जवान के शरीर पर गोलियों के कई निशान हैं। शरीर को चाकूओं से भी काटा गया है। जवान की पहचान हिलाल अहमद के तौर पर की गई है। वो टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) के 161 यूनिट से थे।

आपको बता दें कि इससे पहले 2 जवानों के अपहरण की खबर आई थी। एक जवान आतंकियों को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया है। हालांकि उस जवान के बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है ताकि दूसरे जवान को सुरक्षित खोज निकाला जाए।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि आतंकवादियों ने अनंतनाग से कथित तौर पर TA के जवान का अपहरण कर लिया है। एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि अनंतनाग के जंगल इलाके में कथित तौर पर दो सैनिकों का अपहरण किया गया था, लेकिन इनमें से एक चंगुल से छूटने में सफल रहा।

2020 में भी किया था एक जवान का अपहरण

बता दें कि इससे पहले 2020 में ऐसी एक घटना सामने आई थी। तब आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए कश्मीर में टेरिटोरियल आर्मी के जवान शाकिर मंजूर वागे का अपहरण कर लिया था।

2 अगस्त को हुई इस घटना के बाद कई दिनों तक पुलिस और सेना ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था लेकिन आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिला। घटना के कुछ दिनों बाद परिवार के घर पास अपहृत जवान के कपड़े मिले थे। इस घटना के करीब एक साल बाद उस जवान का शव बरामद हुआ था।

जिस दिन जवान शाकिर का अपहरण हुआ था, उस दिन वह बालापोरा स्थित कैंप में तैनात था। वह अपना कार से घर के लिए निकला था। फोन पर उसने अपने परिजनों से बात की थी। कहा था कि उसे घर पहुंचने में एक घंटा लगेगा। इसके बाद से ही उसका कोई सुराग नहीं मिला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top