दो मुस्लिम युवक गुरुवार रात हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के हत्थे चढ़ गए। युवक गरबा पांडाल में युवतियों का वीडियो बना रहे थे। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
रावजी बाजार टीआइ आमोद सिंह राठौर के मुताबिक गाड़ी अड्डा क्षेत्र में गरबा चल रहा था। आरोपित तामिर शाह निवासी सदर बाजार और रिहान शाह निवासी पोलो ग्राउंड गरबा देखने के बहाने पांडाल में पहुंचे और युवतियों का वीडियो बनाने लगे।
शक होने पर बजरंग दल (रामेश्वरम जिला) कार्यकर्ताओं ने पूछताछ की तो हिंदू नाम बताने लगे। कार्यकर्ताओं ने बताया एक युवक ने वैभव और दूसरे ने अनुज नाम बताया।हिंदू संगठन द्वारा युवकों से आइडी कार्ड मांगा तो असलियत सामने आई। पता चला आरोपितों का असली नाम तामीर और रिहान है।
12वीं की छात्रा से छेड़छाड़
द्वारकापुरी पुलिस ने 12वीं की छात्रा की शिकायत पर आरोपित गणेश लालवानी को गिरफ्तार किया है। आरोपित छात्रा का एक महीने से पीछा कर रहा था। छात्रा ने पिता को घटना बताई तो दोपहर को उसे रास्ते में पकड़ लिया। उसने धक्का मुक्की कर भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे पकड़े रखा। छात्रा ने पुलिस को बताया वह दोस्ती और बातचीत करने का दबाव बना रहा था।