Udaipur Violence: मुस्लिम सहपाठी ने घोंपा चाकू, 4 दिन जूझने के बाद घायल हिंदू छात्र की मौत, मां ने कहा- हत्यारे को फांसी दो

Udaipur Violence: मुस्लिम सहपाठी ने घोंपा चाकू, 4 दिन जूझने के बाद घायल हिंदू छात्र की मौत, मां ने कहा- हत्यारे को फांसी दो

Udaipur Violence: लेकसिटी उदयपुर में चाकूबाजी में घायल हुए 10वीं के छात्र देवराज की मौत हो गई. घटना के बाद देवराज का अस्पताल में इलाज चल रहा था. बता दें, शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र द्वारा सहपाठी को चाकू घोंपने के बाद सांप्रदायिक तनाव के बीच भीड़ ने कारों में आग लगाकर पथराव किया था. मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है,

मौके पर कलेक्टर एसपी समेत भारी पुलिस बल तैनात है. अस्पताल के गेट बंद कर दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक घटना में शामिल अयान शेख और उसके पिता सलीम शेख के दीवान शाह अली कॉलोनी स्थित मकान पर नगर निगम के दस्ते पहुंचकर बुलडोजर की कार्रवाई की थी.

चाकूबाजी से जुड़े मामले में अपने साथी पर जानलेवा हमला करने का आरोपी अयान शेख की एक सोशल मीडिया चैट भी सामने आई है. अयान शेख चैट में वो दूसरे दोस्त के साथ मिलकर हमला करने और जान से मारने की बात कर रहा है. बताया जा रहा है कि ये चैट हमले से घटना से कुछ दिन पहले की है.

छात्र के परिजन समेत बड़ी संख्या में लोग रविवार को यहां मुखर्जी नगर चौक पर एकत्र हुए और उन्होंने महाराणा भूपाल राजकीय अस्पताल तक रैली निकाली थी. चाकूबाजी में घायल हुए छात्र की मौत

बताया जा रहा है कि शुक्रवार 16 अगस्त को छात्र अयान शेख बैग में चाकू लेकर पहुंचा था और देवराज पर हमला कर दिया था. घटना की जानकारी स्कूल स्टाफ को तब लगी, जब क्लास में शोर शुरू हुआ. खूल से लथपथ देख देवराज को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया.

घटना के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था इस घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी, वैसे ही बड़ी संख्या में भीड़ सड़कों पर उतर आई और बाहर खड़े वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया. साथ ही भीड़ ने कई वाहनो में आग लगा दी थी. सुरक्षा को देखते हुए जिले में इंटरनेट को शुक्रवार की रात 10 बजे से शनिवार की रात 10 बजे तक बंद कर दिया गया था और पूरे जिले में धारा 163 भी लागू कर दी गई थी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top