पहले कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं, अब अयोध्या को बदनाम कर रहे, रामनगरी में योगी का विपक्ष पर बड़ा हमला

पहले कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं, अब अयोध्या को बदनाम कर रहे, रामनगरी में योगी का विपक्ष पर बड़ा हमला

पहले कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं, अब अयोध्या को बदनाम कर रहे, रामनगरी में योगी का विपक्ष पर बड़ा हमला
सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को एनडी यूनिवर्सिटी में आयोजित युवा सम्‍मेलन व रोजगार मेले में पहुंचे।

युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जिन लोगों ने अयोध्‍या में कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थीं वे अब अयोध्‍या को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। यहां की विकास योजनाओं की विश्‍व में तारीफ हो रही है।

जहां पतली गलियां थी वहां फोर लेन बना है, लेकिन श्रीराम के विरोधी इन योजनाओं पर गलत सूचना देकर भ्रामक प्रचार करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में रामपथ और भक्ति पथ पर लगी सजावटी लाइटों के मामले में भी यही साजिश की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वेंडर ने बिना लाइटें लगवाए फर्जी बिल पेश कर भुगतान हासिल करने की साजिश रची। उसके पीछे भी यही लोग है। वेंडर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की गिरफ्त में लिया गया है। अब इसके पीछे कौन हैं? उसका पता लगा कर उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। सीएम ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कलकत्ता में डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध हो अथवा अयोध्‍या में गरीब अति पिछड़ा समाज की 12 साल की बच्‍ची के साथ गैंग रेप का मामला। सभी में ये लोग अपराधियों व आरोपितों के साथ खड़े हैं।

युवा प्रगति के मानक

सीएम ने रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कंपनियों नियुक्ति पाने वाली महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। साथ ही 3415 से अधिक छात्र छात्राओं को लैपटॉप और टैबलेट भी बांटे। सीएम ने 30 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 48 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम ने कहा कि हमारा युवा हमारी प्रगति के मापक है। भारत के सशक्तीकरण का माध्यम है और उसकी धुरी हैं।

सीएम ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में 6.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। वहीं 1 करोड़ 62 लाख लोगों को नौकरी व रोजगार मिला है। सीएम ने कहा कि अन्नदाता किसान समृद्ध हो, उसकी आमदानी बढ़े इसलिए कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि व प्रगतिशील किसान मिल करके प्रयास कर रहे हैं।

युवाओं से खिलवाड़ की इजाजत नहीं

सीएम योगी ने कहा कि हमारा युवा तकनीकी रूप से सक्षम बने, उसे रोजगार और नौकरी मिले और वह दूसरों को भी रोजगार दे सके । उसका कौशल विकास कर सके तकनीकी रूप से सक्षम बना सकें, इसके लिए सरकार के स्तर पर निरंतर प्रयास हो रहे हैं।

सीएम ने कहा कि पुलिस भर्ती में 20 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जो महिलाओं से छेड़खानी करने वालों को कड़ा जवाब देंगी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के जो प्रयास हुए थे उसके साकार परिणाम अब सामने आ रहे हैं। सीएम ने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी।

सीएम ने परिसर में आचार्य नरेन्द्र देव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद चंदन का पौधा भी लगाया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव, खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, चिकित्सा शिक्षा-चिकित्सा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, यूनिवर्सिटी के वीसी बिजेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top