Bareilly: यूपी के बरेली जिले में एक बार फिर होली पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है. बारादरी थाने के हजियापुर में होली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की योजना बना रहे लोगों पर दूसरे समुदाय के युवकों ने हमला कर दिया. धमकाया कि अगर इस बार होली मनाई तो लाशें बिछा दी जाएंगी. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण मोहल्ले में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. तहरीर के आधार पर बारादरी थाना पुलिस ने छह लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज की है.
बारादरी थाने का मोहल्ला हजियापुर मिश्रित आबादी का होने के कारण संवेदनशील श्रेणी में आता है. हजियापुर निवासी लक्ष्मण, मुन्ना, शनि और आकाश ने बताया कि शाम के समय वे लोग होली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की योजना बना रहे थे. इसी दौरान मोहल्ले के अयान, सलमान, अमन, रेहान, भूरा, आलम समेत कई अन्य लोगों ने हमला कर दिया.
आरोप है कि हमलावरों ने सभी को पीटा और जान से मारने की धमकी दी. आरोपियों ने कहा कि होली मनाई तो लाशें बिछा दी जाएंगी. मारपीट में लक्ष्मण, मुन्ना और आकाश को चोटें आईं. हिन्दू पक्ष के लोगों का कहना है कि मुस्लिम पक्ष के लोग होली से पहले माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. चौकाने वाली बात ये कि पुलिस ने शांति भंग में आरोपियों के चालान कर अपना पल्ला झाड़ लिया, जबकि हिन्दू पक्ष में काफी रोष देखने को मिल रहा है. वहीं क्षेत्र के पार्षद पति इस मामले को शराबियों से जुड़ा हुआ बता रहे हैं.