'मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर फैलाते हैं ध्वनि प्रदूषण', IAS शैलबाला मार्टिन के ट्वीट पर हिंदू संगठनों का विरोध; कांग्रेस ने किया समर्थन

‘मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर फैलाते हैं ध्वनि प्रदूषण’, IAS शैलबाला मार्टिन के ट्वीट पर हिंदू संगठनों का विरोध; कांग्रेस ने किया समर्थन

मध्य प्रदेश की एक आईएएस महिला अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी हंगामा मचा है। आईएएस शैलबाला ने एक पत्रकार के ट्वीट का जवाब देते हुए मंदिरों के लाउडस्पीकरों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर सवाल खड़े किए हैं। भाजपा ने इस ट्वीट पर आपत्ति जताई है। वहीं कांग्रेस इनके समर्थन में उतर आई है।

उन्होंने लिखा कि मंदिरों के लाउडस्पीकर, जो कई गलियों में दूर तक स्पीकरों से ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं और आधी रात तक बजते रहते हैं, उनसे किसी को कोई समस्या नहीं है।

हिंदू संगठनों ने किया विरोध तो सपोर्ट में उतरी कांग्रेस

IAS की इस पोस्ट पर काफी हंगामा मच रहा है। उनके पोस्ट पर बहस शुरू हो गई है, जिसमें कुछ उनकी बातों का समर्थन कर रहे हैं, तो कई लोग विरोध में उतर आए हैं। एक तरफ हिंदूवादी संगठन इस पर नाराजगी जा रहे हैं। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने मार्टिन की इसकी आलोचना की। साथ ही उनके बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की बात कही जा रही है।

कांग्रेस बोली- वाजिब सवाल है

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हफीज ने उनका समर्थन करते हुए इसे सही ठहराया। साथ ही इस दौरान उन्होंने BJP सरकार में लाउडस्पीकर पर कार्रवाई राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि धर्म देखकर लाउडस्पीकर पर कार्रवाई होगी, तो मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अफसर इस पर बोलने के लिए मजबूर होंगे।

गौरतलब है कि IAS शैलबाला मार्टिन ने बीते दिनों एक पोस्ट में DJ और लाउड स्पीकर का मुद्दा उठाया था। इस दौरान उन्होंने उस घटना का जिक्र किया, जिसमें डीजे पर डांस करते हुए 13 साल के बच्चे की मौत हो गई। शैलबाला ने कहा था कि जिस चार इमली क्षेत्र में मंत्री और पुलिस कमिश्नर रहते हैं, वहां तेज आवाज में डीजे बजाने पर रोक-टोक नहीं है।

कौन हैं शैलबाला

शैलबाला मूल रूप से मध्य प्रदेश के झाबुआ की रहने वाली हैं। 9 अप्रैल 1965 को उनका जन्म हुआ था. उनका पूरा नाम शैलबाला अंजना मार्टिन है. शैलबाला 2009 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी हैं।

2009 में उनका चयन स्टेट सिविल सर्विस (State Civil Service) के लिए हुआ था. उनको 12 जून 2017 को आईएएस के रूप में अप्वाइंट किया गया था। वह लोक प्रशासन विभाग (GAD) में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं।

एजुकेशन की बात करें तो शैलबाला ने एमए तक की पढ़ाई की है. उन्होंने 1983 में इंदौर के होल्कर साइंस कॉलेज से आर्ट्स में मास्टर किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top