UP Lok Sabha Election 2024: यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, अमरोहा में सबसे अधिक 62.36 प्रतिशत वोटिंग

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर मतदान जारी है। जिसमें यूपी की मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, अमरोहा, बुलंदशहर और मेरठ सीट पर वोटिंग चल रही है। यूपी में शाम पांच बजे तक 52.74% मतदान हो गया है, जिसमें सबसे अधिक अमरोहा में 61.89 प्रतिशत मतदान रहा।

अमरोहा- 61.89 प्रतिशत
मेरठ- 55.49 प्रतिशत
बागपत- 52.74 प्रतिशत
गाजियाबाद- 48.21 प्रतिशत
गौतमबुद्ध नगर- 51.66 प्रतिशत
बुलंदशहर- 54.34 प्रतिशत
अलीगढ़- 54.36 प्रतिशत
मथुरा- 46.96 प्रतिशत

मजहबी आधार पर देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

वहीं इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की जनता को कांग्रेस के घोषणा पत्र के प्रति एक बार फिर आगाह किया है। उन्होंने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक बताया है। सीएम योगी शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। चुनाव में अप्रासंगिक मुद्दे उठने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा शुरू से ही विकास, सुरक्षा और सुशासन के मुद्दे के साथ चुनाव में उतरी थी।

पहले चरण का मतदान इन्हीं मुद्दों पर हुआ, मगर पहले चरण से ठीक पहले इंडी गठबंधन के सबसे महत्वपूर्ण घटक कांग्रेस के घोषणापत्र ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है। कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में देश के तालिबानीकरण से लेकर जनता की संपत्ति और पर्सनल लॉ जैसे मुद्दों को समर्थन देकर मजहबी आधार पर देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहती है। भाजपा हर हाल में इसका पुरजोर विरोध करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top