'बेटियों को छूने वालों के हाथ-पांव होंगे अलग', प्रयागराज में बोले CM योगी; माफिया को मिट्टी में मिलाने की बात दोहराई

‘बेटियों को छूने वालों के हाथ-पांव होंगे अलग’, प्रयागराज में बोले CM योगी; माफिया को मिट्टी में मिलाने की बात दोहराई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि हमने तय किया है कि जो माफिया सिर उठाने का काम करेंगे, उन्हें मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे। माफिया के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर नहीं चला सकते। उसके लिए बुलडोजर जैसा दिल चाहिए। माफिया समाज का कोढ़ है, इसे निकाल फेंकेंगे।

बेटियों की सुरक्षा को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्हें छूने वालों के हाथ-पांव अलग कर दिए जाएंगे। योगी ने ये बातें रोजगार मेले के शुभारंभ एवं 633 करोड़ की 407 परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के अवसर पर कहीं।

फूलपुर में एक बार फिर कमल खिलना चाहिए: CM योगी मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जनवरी 2025 में प्रयागराज फिर से दिव्य और भव्य कुंभ का आयोजन करेगा. योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आज यहां 650 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ है, इनमें तमाम परियोजनाएं फूलपुर की ही हैं.

फूलपुर में फिर से कमल का फूल खिलना चाहिए. यहां के 10000 युवाओं को टैबलेट व मोबाइल फोन दिए जा रहे हैं और मैं आभारी हूं कि फूलपुर की जनता ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाई है. आप सभी का आभार जताने के लिए यहां आया हूं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2013 के कुंभ में जो भी प्रयागराज आया था, अव्यवस्था के चलते यह संकल्प लेकर गया था कि दोबारा कभी नहीं आएंगे. पीएम मोदी के निर्देशन में 2019 का महाकुंभ भी सबने देखा है. अच्छा काम करते हैं तो शहर को एक अच्छी पहचान मिलती है. 2017 के पहले प्रयागराज को अच्छी पहचान नहीं मिलती थी.

इससे पहले लोग हेय दृष्टि से देखते थे, PDA के नाम पर आपको गुमराह करने वाले लोगों ने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था. चाचा भतीजे की सरकार वसूली करती थी. आयोग के अध्यक्ष नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते थे. आज कोई भी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top